Wednesday, October 9, 2024
होमअपराधमहिला की गला दबाकर की गयी हत्या

महिला की गला दबाकर की गयी हत्या

कंधरापुर(आजमगढ)-कंधरापुर थानान्तर्गत मातनपुर गांव की दलित बस्ती की महिला कल भोर मे शौच के लिए निकली थी उसके घर वापस न लौटने पर परिजनो ने खोजबीन की तो उसकी लाश खेत के पास स्थित पोखरे से मिली।जिससे पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई । उक्त महिला दलित बस्ती के ही रविन्द्र की पुत्री कविता थी जिसकी शादी हो चुकी थी ।दो वर्ष पूर्व पति ने अनबन होने के कारण तलाक लेकर दूसरी शादी कर लिया था ।तभी से कविता मायके रहती थी और किसी स्कूल मे पढाती थी पुलिस के आने पर परिजनो और अन्य गांव वासी डीएम और एसपी को बुलाने की मांग करने लगे ।बाद मे प्रशासन के पहुंचने पर जल्दी ही घटना का खुलासा करने और आर्थिक मदद का भरोसा देने पर वे माने।पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।जिलाधिकारी महोदय और एसपी ने प्रथम दृष्टया हत्या मानते हुए जांच की बात कही ।
—-‘–विशाल श्रीवास्तव, संवाददाता, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments