आजमगढ(8 अप्रैल) -जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला की, जो करोना पाजिटिव पाई गयी थी आज इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। महिला शहर से सटे हीरापट्टी की रहने वाली थी उसके ससुर भी करोना पाजिटिव पाए गए हैं जिनका इलाज भी जिला अस्पताल में चल रहा है। महिला की अंत्येष्टि करने से उसके घर वालों ने इंकार कर जिला अस्पताल की यह जिम्मेदारी बताया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि करोना पाजिटिव मरीजों के इलाज के लिए पीजीआई ही नामित में है अंत्येष्टि भी वहीं से होनी चाहिए। उधर पीजीआई में भी आज करोना वायरस से पीड़ित दो मरीजों की आज ही मौत हुई है जिनमें एक मुबारक पुर की 65 वर्षीय महिला और दूसरा बलिया के एक व्यक्ति की मौत हो गई है ।