लखन ऊ(16 नवम्बर) -कल यूपी की मंत्री स्वाति सिंह का एक विडियो वायरल हुआ जिसमें वह लखन ऊ कैंट की सीओ डा0 बीनू सिंह को एक एफ आईआर अंसल ग्रुप के खिलाफ कराने पर फोन पर धमका रही थीं। वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक हल्कों में हलचल मच गई। मंत्री स्वाति सिंह ने फोन पर मुख्य मंत्री योगी का जिक्र भी एफ आईआर दर्ज न किए जाने के बारे में लिया। जब सीओ महोदया ने कहा कि कोई कनोडिया करके पति-पत्नी हैं उनकी पुरानी शिकायत की जांच करके एफ आईआर दर्ज कराया गया है तो मंत्री महोदया ने उन्हें कहा यहां रहना है तो यहां एक बार आकर बैठिए। मुख्य मंत्री ने आज स्वाति सिंह को तलब कर भविष्य के लिए सचेत किया। सूत्रों के अनुसार मुख्य मंत्री उन्हें हटाने का मन बना चुके हैं।