लालगंज (आजमगढ) 15फरवरी-लालगंज स्थित भरथीपुर गांव में 51कुंडीय रूद्र महायग में बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से लेकर शाम तक यग परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा कर रहे हैं तथा रूद्र महादेव जी से अपने सुखमय जीवन हेतु प्रार्थना कर रहे हैं यग 9 फरवरी को प्रारम्भ हुआ है और यह 19 फरवरी तक चलेगा। 20 फ़रवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है यग का आयोजन उड़िया बाबा के शिष्य श्री त्रिभुवन दास जी महाराज ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन बड़े भाग्य से मिलता है “बड़े भाग मानुष तन पावा “इस तन के द्वारा ईश्वर को प्राप्त करना आसान होता है क्योंकि यह तन साधन, धाम मोक्ष के द्वार हैंमनुष्य जीवन प्राप्त करने के बाद हमे लोक परलोक दोनों अच्छे कर्मो के द्वारा सुधारने का प्रयास करना चाहिए 84 लाख योनियों में भटकती हुई आत्मा काफी सत्कर्म करने के बाद ही मनुष्य जन्म पाती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तीव्रा, ऋषिकांत राय ,ध्रुव कुमार सिंह,दिनेश,अजय,सुधीर सिंह, अखिलेश, अशोक कुमार सिंह बलवंत सिंह, ओपी चौबे आदि बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित थे।
श्रवण कुमार, रिपोर्टर, News51. In