Saturday, September 14, 2024

ब्रीफिंग —10

1-एशियन गेम्स मे बजरंग पुनिया ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया ।जापानी पहलवान को फाईनल मे हराया ।
2-गोमती नगर स्टेशन शहीद पथ का नाम अटल जी के नाम पर बदला जाएगा ।शीघ्र हीकैबिनेट मे पास होगा।
3-शहीद दलवीर सिह के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद यूपी सरकार देगी तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी सर्विस भी दी जाएगी।
4-अटल जी के नाम पर लखनऊ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी ।
5-बरेली मे महिला अधिवक्ता की गला रेत कर हत्या की गई
6-केरल के बाढ पीड़ितो के लिए यूपी पुलिस अपना एक दिन का वेतन देगी ।यूपी डीजीपी ने कहा ।
7-केरल मे सेना और एनडीआर एफ बाढ पीड़ितो की युद्ध स्तर पर मदद कर रही है।
8-नोएडा पुलिस ने सेक्टर -20 से हल्की मुठभेड के बाद 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया।
9-अटल जी की अस्थिया 21 अगस्त को लखनऊ लाई जाएगी।
10-जब पूरा देश शोकाकुल था ऐसे मे नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान जाना सवाल तो खडे करता ही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments