Saturday, July 27, 2024

—ब्रीफिंग -10—

1- आज सुप्रीम कोर्ट मे राम मन्दिर मामले की लगातार और जल्द सुनवाई के मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जल्द और लगातार सुनवाई का कोई मतलब नही है और न ही इसके लिए अलग बेच भी नही बनेगा ।सुप्रीम कोर्ट ने अगली तारीख के लिए जनवरी 2019 मे तय किया जाएगा।
2- सुप्रीम कोर्ट के जनवरी 2019 में अगली तारीख के लिए दिए गए आदेश का हिन्दू वादी संगठनो और साधु-संतो ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह कोर्ट का अपना विवेक और अधिकार है पर सरकार के पास संवैधानिक विकल्प मौजूद है।शीतकालीन सत्र में संसद में अध्यादेश लाने का सुझाव दूगा।संतो और साधु समाज 3-4 नवंबर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम मे मन्दिर निर्माण के लिए बैठक का आयोजन तय किया है।इसी प्रकार महंत परमहंस ने पुनः आत्मदाह की चेतावनी दी है।
3- सीबीआई के डायरेक्टर राकेश अषठा ना के विरूद्ध आरोप लगाने वाले सतीश साना ने आज कोर्ट से गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम अंतरिम राहत की गुहार लगाया है ।दरअसल आज सीबीआई ने पूछताछ के लिए सतीश साना को तलब किया था ।इसके अलावा केन्द्रीय सतर्कता आयोग भी मामले की जांच कर रही है ।सीबीआई की नयी एस आईटी ने पूछताछ के लिए साना को बुलाया था ।
ब-आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यादव सिंह के इंजिनियर पुत्र सनी यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी ।
4- आज लखनऊ मे सिक्खो के गुरू गुरू नानक देव के 550 वे वर्ष पर सिक्खो के समाज ने विशेसवरैया सभागार मे एक समागम का आयोजन किया ।जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी ने भी भाग लिया और अपने सम्बोधन मे कहा कि गुरू नानक देव का स्वर्णिम इतिहास रहा है उन्होने अपनी जान देकर कश्मीर की रक्षा की ।
5- आज कुम्भ मेले के लिए 51 बसो को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री ने बसो को रवाना किया
ब-आजमगढके शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित दुकान रेमंड शो रूम मे भोर मे ही आग लगने से लगभग 20-22 लाख रुपए का सामान और कपड़ा जलने से नुकसान हुआ ।पांच घंटे की कडी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ीयो और पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।अनुमान लगाया जा ररहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी।6- आजमगढ मे करवा चौथ के दिन एक महिला को पीट पीट कर मार डाला गया और उसे आत्म हत्या का रूप दिखाने के लिए उसे फांसी लगा दिया ।सूचना पाकर पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मामला अतरौलिया थानान्तर्गत नाउपुर मे ब्याही गई महिला का है।
7- लखनऊ मे आज विधान सभा के सामने एक दम्पत्ति अपने बच्चो के साथ आत्मदाह करने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस ने बचा लिया।बताया जाता है कि नगराम निवासी की बच्ची के साथ 2016 मे रेप किया गया था किन्तु आज तक उसको न्याय नही मिला तथा आरोपी लगातार उसको और परिवार को प्रायः धमकी देते रहते है जिससे परिवार का जीना दूभर हो गया है।
8- आजमगढ के मेहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव मे स्थित एम एन जाफरी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक के सोलह वर्षीय पुत्र द्वारा पांच वर्षीय बच्ची के साथ शुक्रवार को बन्द स्कूल मे दुष्कर्म करने के बाद पुलिस द्वारा प्रबन्धक के पुत्र को मात्र हिरासत मे लिया जाना तथा बच्ची का पहले मेडिकल न कराना मेहनगर थाना पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे है ।बाद मे परिजनो और ग्रामीणो द्वारा पुलिस के विरूद्ध प्रदर्शन और जाम लगाने के बाद पुलिस ने प्रबन्धक पुत्र हैदर को गिरफ्तार किया और बच्ची का मेडिकल कराया गया ।किन्तु स्कूल प्रबन्धन के विरूद्ध आज तक कोई कार्रवाई नही की गई ।स्कूल की मान्यता मदरसा बोर्ड से है किन्तु उसके द्वारा भी अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है ।जबकि इस घटना के बाद से इस स्कूल की लड़कीयो ने स्कूल आना बन्द कर दिया है ।एक साल पहले भी इन्टर की छात्रा के साथ छेड़खानी की शिकायत की गई थी तब भी पुलिस ने समझौता करा कर मामला रफा-दफा करा दिया था ।
9- कन्नौज मे आरटीओ कार्यालय का कर्मचारी एसबीआई सरायमीरा ब्रान्च मे कार्यालय का 3’50 हजार रुपए जमा कराने जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशो ने उक्त कर्मी से रूपया छीनने का प्रयास किया विरोध करने पर गोली मार दीऔर रूपए लेकर फरार हो गए ।कर्मी को गम्भीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
10- कानपुर मे मात्र पांच रूपये के विवाद मे टेम्पो चालक ने एक अधेड को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया ।पुलिस वाले भी वही ड्यूटी पर थे किन्तु किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नही किया ।मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतन चौराहे का है ।
स- नोएडा के एक्सप्रेस वे कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 132 का है जहा आज एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की सटरिग गिरने से बारहवी मंजिल से दो मजदूरो की गिरने से मौत हो गई दोनो मजदूर पश्चिम बंगाल के निवासी थे ।
द- आज एक बार फिर पेट्रोल के दाम मे 30 पैसा और डीजल का दाम 20 पैसा कम हुआ ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments