नयी दिल्ली-आज भारतीय बाजार मे हाहाकार मचा हुआ है ।सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक गिर गया ।निफ्टी मे भी 311अंक की गिरावट हुई । रूपए की रिकॉर्ड स्तर तक की गिरावट का असर पूरे बाजार पर पडा है । रूपया आज 24 पैसा और डालर के मुकाबले गिर गया ।जिससे एक डालर की कीमत 74’45 रूपए हो गई जो अब तक का एक रिकॉर्ड है ।सरकार ने छह दिन पूर्व 2’50 की छूट पेट्रोल और डीजल मे दी गई थी और छह दिन मे लगभग पौने दो रुपए बढ गया है आज भी पेट्रोल सात पैसा और डीजल के दामो मे 27 पैसे की बढोतरी हुई है।उधर भाजपा के ही सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि वित्त मंत्रालय मे कोई अर्थ शास्त्री नही है सरकार की गलत आर्थिक नीतियो के कारण आज यह स्थिति बनी है।