Sunday, October 6, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़फीफा विश्व कप -फ्रांस ने उरुग्वे कोक2-0 सेऔर बेल्जियम ने ब्राजील को...

फीफा विश्व कप -फ्रांस ने उरुग्वे कोक2-0 सेऔर बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल मे

फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे पहले मुकाबले मे फ्रांस ने उरुग्वे की टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया।दूसरीतरफ दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच मे बेल्जियम ने विश्व कप की दावेदार ब्राजील को 2-1 से हराकर तहलका मचा दिया।मैच समाप्त होने पर ब्राजील के समर्थको और खिलाडियो की आखो मे आशू थे।कुछ देर तक किसी को ब्राजील के हारने का विश्वास ही नही हो रहा था।आज दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाने है।अब फ्रांस को विश्व कप का दावेदार माना जा रहा है ।लेकिन जिस तरह इस विश्व कप मे इतने उलटफेर हुए है।कि किसी टीम के चैंपियन होने की भविष्य वाणी करना सम्भव नही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments