Saturday, September 14, 2024
होमअपराधफर्जी इनकाउनटर प्रकरण -संसद मे भी गूंज

फर्जी इनकाउनटर प्रकरण -संसद मे भी गूंज

आगरा-आगरा मे आजतक चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन से पूरे देश मे भूचाल आ गया है ।यह मामला विपक्ष ने संसद के काम रोको प्रस्ताव कर पहले इस प्रकरण पर चर्चा कराने की मांग की है दर असल आजतक चैनल के पत्रकार आगरा के चित्राहार थाना पहुंच कर वहा के एस आई श्री सर्वेश कुमार से व्यापारी बनकर मिले और बताया कि उनका बिजनेस मे एक आदमी के वजह से लाखो का नुकसान हो रहा है ।इस एस आई सर्वेश कुमार ने कहा कि अगर उसे जेल भेजना है तो सौ या ढाई सौ ग्राम स्मैक देकर फंसा दूँगा लेकिन दो लाख रुपये लूगा।तो व्यापारी बने पत्रकार ने कहा कि नही उससे बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है ।तो उक्त एस आई ने कहा कि तीन थाने मे वह कुछ भी करवा सकता है । अपने थाने के किसी बैंक डकैती या किसी भी लूटपाट मे डकैती मे दिखा कर इनकाउनटर करवाने का चार-पांच लाख बाकी दोनो थाने का आठ लाख रुपये लगेगा उससे कम नही ।हम तो गिरफ्तारी करते है लिखा पढी मे नही करते ।शेखी बघारते हुए कहा कि दो-तीन लोगे के को पैसे लेकर जेल भेजा गया है ।यहा तो इनचार्ज बनने के लिये भी इनकाउनटर किया जाता है । उक्त एस आई सर्वेश कुमार की उपरोक्त सारी बाते कैमरे मे रिकॉर्ड होकर वायरल होते ही पूरे प्रदेश मे हंगामा मच गया है ।एस आई सर्वेश कुमार सहित कुल तीन पुलिस जवान तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए है ।डीजीपी ने प्रकरण मे जाचंका आदेश दिया है ।जांच अधिकारी एडिशनल एसपी श्री नित्यानंद को बनाया गया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments