यूपी(हरदोई)-(25 जनवरी)- हरदोई जनपद के टोडरपुर के प्राथमिक विद्यालय करसुआ ग्रंट में प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों के सामने दो सहायक अध्यापकों की कनपटी पर तमंचा लगाकर उन्हे मुर्गा बनादिया । शनिवार को घटना से घबराये दोनों सहायक अध्यापक अवकाश लेकर घर भाग गये। सोमवार को विद्यालय नहीं खुला और मंगलवार को शिक्षामित्र जब पहुंचा तो गांववालों ने प्रधानाध्यापक केखिलाफ हंगामा खडा़ कर दिया और पहले प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए स्कूल नहीं खुलने दिया । बीएस ए ने जांच के लिए समिति कागठन कर दिया है।सहायक अध्यापक नितिन कुमार और विष्णु प्रताप ने बताया किवोदोनों बाहरी हैं और।प्रधानाध्यापक विनित पाठक यहीं पास के गांव सरसांवा थाना रोजा,जिला शाहजहांपुर के हैं वह नशे के आदी हैंऔर प्रायः स्कूल नहीं आते हैं । गुरूवार को रूपये मांगे।हमने चार हजार रूपये उनके खाते में डाल दिये ,शुक्रवार को फोन से और रूपये मांगे तो हमनेइंकार करदिया । आगे इसके दोनो सहायक अध्यापकों ने बताया कि शनिवार को प्रधान अध्यापक स्कार्पियो से तीन चार लोगों के साथ नशे में आये और तमंचा कनपटी पर रखकर हमें मुर्गा बनाया और कहा दस हजा र रूपये हर महीने देने होंगे।सभी बच्चे भीकाफी डर गये थे फिर हम बीईओ के साथ थाने पर सूचना देकर अवकाश पर चले गये । प्रभारी खंडशिक्षाधिकारी रतनलाल ने हमें बताया कि मंगलवार को भी गांववालों ने विद्यालय घेर कर बच्चों को बाहर बैठाया और बच्चों ने तमंचा वाली बात बताई । बीएस ओ को रिपोर्ट हुई है।अवकाश पर चल रहीं बीईओ शालिनी गुप्ता ने बताया कि विनीत पाठक बीआरसी पर भी तमंचा लेकर आ चुका है और गालीगलोंज भी कर चुका है।बीएस ए डा. विनीता ने बताया कि बीईओ के रिपोर्ट के आधार पर खंड शिक्षाधिकारी टंडि़यावां शिवसिंह मल्लावां प्रभाष कुमार को जांच सौंपी गयी है रिपोर्ट आनेपर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
प्रधानाध्यापक ने विद्याक र्थियों के सामने तमंचे की नोक पर दो सहायक अध्यापकों को मुर्गा बनाया,दोनोंसहायक अध्यापक दहशत में छुट्टी लेकर फरार
RELATED ARTICLES