लालगंज( आजमगढ)-तहसील के ग्राम माधोपुर धराग के ग्रामीणो द्वारा एकत्र होकर गाँव के ही एक दबंग राम गोपाल राय पुत्र रामललक राय के विरूद्ध दुर्गा पूजा समिति के भवन पर ताला लगा कर अवैध कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए ताला तोडवाकर अवैध कब्जा हटवाने के लिए उपजिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रियदर्शी को एक पत्रक सौपा । ग्रामीणो के अनुसार उक्त भवन को दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनवाया गया है।जिसपर दबंग राम गोपाल राय ने अपना ताला लगा कर अवैध कब्जा कर लिया है । पूर्व मे तहसील दिवस पर जिलाधिकारी महोदय को भी प्रार्थना पत्र देकर भवन खाली कराने का निवेदन किया गया था ।किन्तु आज तक शासन /प्रशासन की ओर से भवन खाली कराने के सम्बन्ध मे कोई कार्रवाई नही की गई ।पत्रक के माध्यम से ग्रामीणो ने शासन /प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि अवैध कब्जा नही हटवाया गया तो तो विवश होकर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन रोक देगे।इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । पत्रक देने वालो मे प्रदीप राय,गणेश राय, रामजन्म शर्मा, संदीप राय, अभिषेक, प्रभात, मनोज, विनोद यादव के अलावा अन्य ग्राम वासी भी मौजूद थे ।