न ई दिल्ली – उन्नाव रेप केस में जेल में बंद बांगरम ऊ के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को विपक्ष के भारी दबाव और जनता में ट्रक एक्सीडेंट के बाद बढते जनाक्रोश के बाद आज भाजपा आला कमान ने विधायक से पीछा छुडाना ही बेहतर समझा और पार्टी की अनुशासन समिति ने उन्हें पार्टी से बरखास्त कर दिया। चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले को स्वतः संझान में लेकर मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। और सरकार ने भी सीबीआई जांच का आदेश कर दिया था सीबीआई जांच ने 10 नामजद और 20 अझात के खिलाफ एफ आईआर दर्ज किया। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए विधायक को पार्टी से बरखास्त किया गया।