लालगंज (आजमगढ) 18फरवरी- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत से के सारे देश में पाकिस्तान के क्रोध और नफरत का माहौल है। आजमगढ के तहसील लालगंज में कस्बे सभी दलों के लोग और कस्बे की जनता ने प्रदर्शन करते हुए जलूस निकाला। पूरे कस्बे का चक्रमण करते और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जलूस तहसील गेट के सामने पहुंचा। वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया।
श्रवण कुमार, रिपोर्टर, News51. In