Friday, September 13, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़पाक प्रधान मंत्री इमरान का पुतला फूंका

पाक प्रधान मंत्री इमरान का पुतला फूंका

लालगंज (आजमगढ) 18फरवरी- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत से के सारे देश में पाकिस्तान के क्रोध और नफरत का माहौल है। आजमगढ के तहसील लालगंज में कस्बे सभी दलों के लोग और कस्बे की जनता ने प्रदर्शन करते हुए जलूस निकाला। पूरे कस्बे का चक्रमण करते और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जलूस तहसील गेट के सामने पहुंचा। वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया।
श्रवण कुमार, रिपोर्टर, News51. In

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments