लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव आज सम्पन्न हो गया है यूपी की 8, पश्चिम बंगाल की 3, मणिपुर की 2, मेघालय 2, मध्यप्रदेश 6, राजस्थान 12, तमिलनाडु की सभी 39, मिजोरम 1, नागालैंड1, पांडुचेरी 1, सिक्किम 1 , लक्ष्यद्वीप 1 , अण्डमान निकोबार 1 , त्रिपुरा 1 , बिहार 4, अरूणाचल 1, महाराष्ट्र 6 , उत्तराखंड की सभी 5 सीट, छत्तीशगढ 1 , असम की 5 सीटों।पर कुल 102 सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो गया इनमें तमिलनाडु की कुल 39 और उत्तराखंड की सभी 5 सीटें शामिल हैं हर बार का चुनाव पिछले चुनाव से सदैव अलग होता है सत्ताधारी पार्टी को ऐंटी इनकैम्बैसी को झेलना पड़ता है विरोधी नये- नये दांव आजमाते हैं इस बार भी चुनाव पिछली बार की तुलना में कुछ अलग हट कर होगा क्योंकि इसबार क ई दल।दो धडों में बंटे हैं विरोधी दल कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के अंतर्गत और भाजपा क ई दलों को मिलाकर एनडीए गठबंधन के अंतर्गत मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं अब देखना रोचक होगा कि ऊंट किस करवट बदलता है, वैसे इस बार ओवर आल 62.37 प्रतिशत मतदान 102 सीटों पर पूरे भारत में पहले चरण के मतदान में हुआ है यूपी की 8 सीटों पर हुए चुनाव में 60.25 प्रतिशत मतदान हुआ है , जबकि 2019 के चुनाव में 69 .43 प्रतिशत मतदान पहले चरण में हुआ था इसका मतलब इस बार अबतक लगभग 7 प्रतिशत मतदान पिछली बार की तुलना में कम पडा़ है ऐसा लगता है पिछली बार की तुलना में मतदाताओं में उत्साह कम था या भीषण गर्मी के चलते क ई मतदाता घरों से ही नहीं निकले लेकिन इसके क ई राजनीतिक जानकार अपने -अपने तरीके से इस कम पडे़ मतों का राजनीतिक पार्टियों पर पडे़ असर का अलग- अलग मायने निकाल रहे हैं फिलहाल अब सभी की नजर दूसरे दौर के मतदान पर है ।- सम्पादकीय-News51.in
पहले चरण की 102 सीटों पर मतदान आज, हर चुनाव में पार्टियों की स्थितियां भिन्न होती हैं
RELATED ARTICLES