Saturday, July 27, 2024
होमराजनीतिपप्पू यादव ने कहा -सोनियां और राहुल गांधी के मुसीबत के समय...

पप्पू यादव ने कहा -सोनियां और राहुल गांधी के मुसीबत के समय एक बार भी उनके पक्ष में ट्विट तक नहीं किया, प्रधान मंत्री की बातों को फालो कर रहे तेजस्वी यादव

पटना(27 जुलाई)- पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर प्रेस कांफ़्रेंस में इल्जाम लगाते हुए कहा है कि जब ईडी राहुल गांधी और सोनियां गांधी को नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिग मामले में पूछताछ के बहाने परेशान कर रही है तो एक बार भी तेजस्वी यादव ने विरोध तक नहीं किया और तो और एक बार ट्विट कर ही अपना विरोध जताया। उन्होने तेजस्वी यादव की एक फोटोजिसमें वह जीप खिंचते दिख रहे हैं ट्विट करते हुए ,शायद प्रधान मंत्री की बातों को फालो कर रहे हैं जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि ये विपक्ष नहीं बल्कि, बीजेपी पार्ट 2 हैं ।इन्हे तो भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। गांधी परिवार पर सरकार के इतने दमन के बाद एक भी ट्विट तक नहीं किया गया और जब उन पर मुसीबत आती है तो ये कांग्रेस से मदद की उम्मीद करते हैं । पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी और अन्य सांसदों के साथ जैसा सलूक, जिस तरह महंगाई, जीएसटी, अग्निवीर पर सीतारमण का बयान और स्विस बैंक में भारतीयों के कितने पैसे हैं, सरकार को नहीं मालूम जैसे सीतारमन के बयान देश के लिए खतरे की बात है ।उनकी पार्टी राहुल गांधी और अन्य विपक्षी सांसदों के साथ हुए दुर्व्यवहार और इस निरंकुश सरकार लेकर 15-20 अगस्त तक पटना में गवर्नर हाउस का घेराव किया जाएगाऔर सितम्बर के पहले सप्ताह से प्रतिदिन 15 किलोमीटर की पदयात्रा तथा महात्मा गांधी की धरती चम्पारन में अपराध को पूरी तरह खत्म करने हेतु भूख हड़ताल भी किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments