पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार के बाद और पंजाब के उपचुनाव में भी हार के बाद से कांग्रेस के क ई बडे़ नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद से कांग्रेस का संगठन एकदम छिन्न भिन्न हो गया था ।लेकिन कांग्रेस ने नये संगठन को खडा़ करना शुरू किया था और पंजाब की कमान युवा नेता अमरिंदर सिंह राजा वेडिंग को बनाया गया और प्रताप सिंह बाजवा को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया साथ ही महासचिव कैप्टन संदीप सिंह संधू और योगिन्दर पाल ढिंगरा को बनाया गया साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह,चन्नी, मनीष तिवारी, अम्बिका सोनी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी ( कांग्रेस की सबसे महत्वपूर्ण संस्था,जहां से कांग्रेस के सारे निर्णय लिए जाते हैं) लेकिन पूर्व पंजाब अध्यक्ष और बड़बोले तथा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार में महत्वपूर्ण कारक बने और अपने को राहुल और प्रियंका गांधी का खास बताने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी कमेटी में जगह नहीं मिली। पंजाब यूनिर्वसिटी तथा चंडीगढ सहित 10 कालेजों केचुनाव में कांग्रेस की छात्र संगठन यूएन एस आई की जीत ने जैसे पंजाब में मृतप्रायः कांग्रेस में जान फूंक दी है। वहीं आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है यूएन एस आई के छात्रों ने विजय जूलूस निकाल कर झाडूं को तोड़कर आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएस एस के छात्रों को चिढाया । यूएन एस आई के श्री जतिंदर सिंह ने सीवाईएस एस के प्रत्याशी दिव्यांश ठाकुर को 603 मतों से हराया जतिंदर सिंह को 3002 वोट, सीवाईएस एस प्रत्याशी को 2399 मत और भाजपा के छात्र संगठन की इकाई एवीबीपी के प्रत्याशी को राकेश देशवाल को 2182मत मिले । स