Friday, September 13, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़पंचानन राय-शिक्षकों के मसीहा, संघर्ष शील और जुझारू शिक्षक नेता

पंचानन राय-शिक्षकों के मसीहा, संघर्ष शील और जुझारू शिक्षक नेता

आजमगढ(5 सितम्बर) -शिक्षकों को शून्य से शिखर तक की उपलब्धियां अर्जित कराने वाले पंचानन राय जी का शिक्षा जगत में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सदैव गरीबों और विशेष कर शिक्षकों के हक की लड़ाई आजीवन लड़ी। 1966 में टाऊन ईन्टर कालेज में अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए। वहाँ उन्होंने देखा कि शिक्षकों से उनके मानदेय पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है लेकिन उन्हें कुछ भी दिया नहीं जा रहा था। उन्होंने तुरंत ही प्रबंधन के विरूद्ध बगावत कर दिया। फलस्वरूप उन्हें कालेज से निकाल दिया गया। उसके तुरंत बाद ही 1967 में वह मालटारी इंटर कालेज में प्रवक्ता नियुक्त हो गए लेकिन प्रबंधन से उनका विरोध जारी रहा। 1971 में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री निर्वाचित किए गए। वे लगातार शिक्षकों की लड़ाई लड़ते रहे और सामूहिक आंदोलन किया। उनके नेतृत्व क्षमता और जुझारू पन को देखते हुए उ0प्र0माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने उन्हें प्रदेश मंत्री निर्वाचित किया। 1982 में प्रादेशिक महामंत्री बना दिया गया। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों के हक के लिए लड़ाई तेज कर दी। 5 सितम्बर 1998 में सरकार द्वारा उन्हें विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजने की साजिश बनाई। इसकी भनक लगते ही उन्होंने खुलेआम दिन में ही मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपने 19 शिक्षक बंधुओं के साथ गिरफ्तारी दी। वर्ष 1980 में उन्होंने सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त किया। इसके बाद 2002 में पुनः शिक्षक विधायक हुए। इनके संघर्षों की बदौलत अध्यापकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित हुआ और प्रबंधकों द्वारा किया जा रहा शोषण समाप्त हुआ। शिक्षक आज भी उन्हें अपना मसीहा मानते हैं अचानक 2007 में 5 सितम्बर को एक सड़क दुर्घटना में वो काल-कवलित हो गए। उनकी 13 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दलीय सीमाएँ टूट गई। सभी दलों के नेताओं के साथ भारी संख्या में शिक्षकों ने स्व0 पंचानन राय को नमन करते हुए फूल माला अर्पित किया। माननीय सदस्य विधान परिषद् धुंव कुमार त्रिपाठी, उप शिक्षा निदेशक आजमगढ मण्डल आजमगढ योगेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री इंंद्रासन सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री श्री सहजानंद राय जी, जनपदीय अध्यक्ष बृजेश राय, मण्डलीय मंत्री मुन्नू यादव जी, जनपदीय मंत्री विजय कुमार सिंह, श्री कल्पनाथ सिंह, श्री अवधेश त्रिपाठी, पंकज राय, प्रझा राय, भाजपा नेता अवनीश मिश्र, राहुल राय, शिब्ली कालेज के पूर्व आचार्य नियाज अहमद दाऊदी, श्री फहीम अहमद, श्री गोपाल जी गुप्ताजी, श्री सुरेंद्र प्रताप राय, श्री सुरेंद्र सिंह, सुधींद्र सिंह, श्री संजय राय, प्रफुल्ल चंद्र राय, श्री प्रभाकर राय आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments