स्विटजरलैण्ड – भारत में पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदीऔर उसकी बहन पूर्वी मोदी की स्विटजरलैण्ड के 4 बैंको में जमा 9हजार मिलियन डॉलर सीज कर दिया गया। यह कार्यवाही भारत की ईडी की मनी लांड्रिग मामले में अपील के बाद किया गया है ।इस समय नीरव मोदी इंग्लैंड में जेल में बंद हैं।