उत्तर प्रदेश सरकार ने नीति आयोग के सुझाव पर एक जैसे काम करने वाले विभागो का विलय करने का फैसला किया है ।जिसके लिए अपर सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता मे समिति का गठन किया गया है ।मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता मे आज शाम साढ़े पांच बजे एक मीटिंग बुलाई गई है ।जिसमे एक जैसे काम वाले 94 विभागो का विलय करने पर फैसला होना हैजो सैंतीस विभाग निर्णय के बाद हो जाऐगे।