Saturday, July 27, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़निःशुल्क दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का समापन भाजपा जिला लालगंज अध्यक्ष ऋषिकांत...

निःशुल्क दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का समापन भाजपा जिला लालगंज अध्यक्ष ऋषिकांत राय द्वारा किया गया

लालगंज (आजमगढ) -दि01-3-2020- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आजमगढ के तत्वावधान में निःशुल्क दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का भव्य समापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरगाढ में किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य मेले के समारोह के समापन के अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा के लालगंज जिला अध्यक्ष श्री ऋषिकांत राय ने कहा कि प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री जी के अथक प्रयासों से निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। अबतक 10874मरीजों का उपचार किया गया और उन्हें सेवा का लाभ मिला। डाक्टर को सेकंड गाड के रूप में देखा जाता है उनकी गरिमा को बनाए रखें। सांसद संगीता आजाद ने निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर सराहनीय कार्य किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ऐ. के. मिश्र ने बताया कि शासन की मंशा है कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। मुख्य मंत्री जी के अथक प्रयास से जनपद में 4 मेडिकल मोबाइल टीम चट्टी चौराहे, बाजारों में जाकर मरीजों का इलाज कर रही है इसके अलावा टीकाकरण, कन्या सुमंगला योजना, प्रधान मंत्री मातृत्व योजना, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाऐं स्वास्थ्य विभाग से संचालित है। मुख्य मंत्री जी का निर्देश है कि शिशु जब गर्भ में रहता है तो उसका नियमित और समय से टीका करण किया जाए तो बहुत सी बीमारियों में कमी आयेगी। 10874 मरीजों में 60 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 88 आयुष्मान कार्ड, 239 नसबंदी, 4600 सैनेटरी नैपकिन, कन्या सुमंगला 23, एक्सरा 255, टीकाकरण 117, अल्टरा साउंड 87, प्रधान मंत्री मातृत्व योजना 18 आदि किए गए। इस अवसर पर एडिशनल सीएम ओ डाक्टर संजय कुमार, डाक्टर वाई. के. राय, डाक्टर प्रदीप, प्रभारी अधीक्षक डा0 मनोज कुमार, डाक्टर सतीष कन्नौजिया, जिला मंत्री संगीता चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद सरोज, जे. पी., डब्बू आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments