लालगंज (आजमगढ) – वर्ष 2017 की यूपी पीसीएस का रिजल्ट निकलने के बाद जनपद आजमगढ से पांच युवा चुने गए। इसके अलावा तहसील लालगंज में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत श्री भरत कुमार सोनकर का चयन डिप्टी एसपी के पद पर हो गया है। चयन की खबर पाते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में उपजिलाधिकारी लालगंज, पंकज श्री वास्तव, तहसीलदार लालगंज अनिल कुमार पाठक, तहसील कर्मचारीयों और अधिवक्ता गण व अन्य गणमान्य रहे। वे मिर्ज़ा पुर जनपद के विंध्याचल निवासी हैं और स्नातकोत्तर की परीक्षा पास करने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार बने थे।