Thursday, December 26, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़नगर पंचायत कटघर लालगंज की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे-चेयरमैन विजय सोनकर...

नगर पंचायत कटघर लालगंज की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे-चेयरमैन विजय सोनकर और अधिशाषी अधिकारी रामबचन यादव की सराहनीय निर्णय

लालगंज (आजमगढ) -11जनवरी- नगर पंचायत कटघर लालगंज की सुरक्षा में अब एक सप्ताह के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्णय एक बैठक में चेयरमैन कटघर लालगंज श्री विजय सोनकर और अधिशाषी अधिकारी श्री राम बचन यादव ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया। इसके लिए बजट भी उपलब्ध है।
इसी के साथ चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी ने अपने कर्मचारियों के साथ पूरे टाउन एरिया का भ्रमण कर ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह जलाए जा रहे अलाव और साफ सफाई तथा महिला सामुदायिक शौचालय के रखरखाव का निरीक्षण भी कियासाथ ही नागरिकों से साफसफाई, बन रहे शौचालयों और प्रधान मंत्री आवासीय व्यवस्था के संबंध में और उसमे आ रही दिक्कतों की जानकारी भी ली। इस अवसर पर उनके साथ कृष्ण कुमार मोदनवाल, मिंतासोनकर, रजनीश, महेंद्र सोनकर तथा सफाई नायक चंद्र मणि यादव उपस्थित रहे।

पिछला लेख
अगला लेख
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments