लालगंज (आजमगढ) 13 मार्च- ” द बार एसोशिएसन लालगंज की आज दिनांक 13-3-2020 को साधारण सभा की आपात कालीन बैठक का आयोजन अध्यक्ष श्री आत्मा राम एडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान के अधिवक्ताओं को उपभोक्ता फोरम के दायरे में लाने के प्रस्ताव की सर्वसम्मति से घोर निन्दा की गई तथा सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया। उपजिलाधिकारी लालगंज के माध्यम से झापन केंद्र और राज्य सरकार दोनों को भेजा गया और उसकी प्रति बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ उ0 प्र 0 को भी भेजी गई। संवाददाता News 51.in -श्रवण कुमार