फूलपुर(आजमगढ)-देश के वीर शहीदो के नाम एक पेड़ अवश्य लगाए,एक पेड़ लगाए खुशिया पाए ।
ब्लाक परिसर फूलपुर मे वृक्षारोपण करते हुए एडीओ पंचायत फूलपुर आर0 पी0 सिंह ने वृक्ष लगाने के लिए लोगो का आह्वान कियातथा वृक्ष लगाने के फायदे लोगो को बताए ।बी एम श्रवण कुमार, ममता श्री वास्तव ने शौचालयो की उपयोगिता के बारे मे लोगो को बताया ।इस दौरान मुकेश प्रजापति, अभिषेक त्रिपाठी, नरसिंह यादव, रामजीत यादव, गुड्डू अस्थाना, अखिलेश तथा अन्य ब्लाक कर्मचारी उपस्थित थे ।
श्रवण कुमार, संवाददाता, news51.in