Monday, September 9, 2024
होमअपराधदेवगाव (आजमगढ )-ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर तीन लाख रुपये...

देवगाव (आजमगढ )-ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर तीन लाख रुपये हडपे

आजमगढ -देवगाव थाना क्षेत्र के मशीरपुर ग्राम निवासी आकाश गुप्ता पुत्र लालबहादुर ने देवगाव थाने मे तहरीर दी है कि ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के लिए अशोक मेहता और दो अन्य ने ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर तीन लाख रुपये हडप लिए ।कुछ समय बाद जब ग्राहक सेवा केन्द्र नही खुला तो पैसा मागने पर हीला हवाली कर रहे है ।पुलिस ने अशोक मेहता और दो अन्य पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है ।
—”’-श्रवण कुमार,रिपोर्टर, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments