Saturday, November 9, 2024
होमअपराधदीदार गंज -तीन एटीएम लुटेरे गिरफ्तार

दीदार गंज -तीन एटीएम लुटेरे गिरफ्तार

आजमगढ -पुलिस अधीक्षक श्री रविशंकर छवि के निर्देश पर जिलेभर मे अपराधीयो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दीदार गंज थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मार्टिन गंज बाज़ार से तीन शातिर अपराधीयो को गिरफ्तार किया है ।पुलिस को उनके पास से एक असलहा,एक कारतूस,चाकू,चौदह विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, लूट के चार हजार रुपये व दो मोटरसाइकिल बरामद की है ।थाना प्रभारी आर.के सिंह के अनुसार ये तीनो अपराधी धर्मेन्द्र राजभर पुत्र महाजन, निवासी काले पुर,थाना दीदार गंज,राम अवतार पुत्र रमेश राजभर,संदीप राजभर पुत्र राम अवध निवासी गण चितारा महमूद पुर,थाना -दीदार गंज बेहद शातिर अपराधी है ।इनके विरूद्ध कयी थानो मे आपराधिक मामले दर्ज है ।तीनो अपराधीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments