Monday, September 9, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़तहसील बार के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई

तहसील बार के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई

लालगंज (आजमगढ) 1नवम्बर- तहसील बार एसोशिएसन लालगंज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह तहसील लालगंज के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन धर्म देव सिंह एडवोकेट व संचालन संरक्षक और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विंध्यवासिनी राय एडवोकेट ने किया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन एवं बार काउंसिल ऑफ इलाहाबाद के परेश मिश्र ने अपने सम्बोधन मे कहा कि अधिवक्ता समाज मेरे लिए कृष्ण भी है और द्रोणाचार्य भी है अधिवक्ता समाज का सदस्य होने का मुझे गर्व प्राप्त हुआ है हमारी सांस, दिल और हर पल अधिवक्ता समाज केलिये समर्पित रहेगा। इलाहाबाद के अधिवक्ता की हत्या होने पर मैने राज्य सभा में प्रश्न उठाया जिसके कारण पुलिस कर्मी जेल में सड रहे हैं शाहगंज के अधिवक्ता की हत्या होने पर उनके परिवार को न्याय दिलाया।अध्यक्ष होने के नाते मैने अधिवक्ताओं की धनराशि दो लाख से पांच लाख सरकार से करवाया। अधिवक्ताओं के हित की मांग उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष रखी गई है अगर सरकार हमारी मांग पूरा करती है तो अधिवक्ता समाज उसका अभिनंदन करेंगे और अगर सरकार हमारी मांग स्वीकार नहीं करती है तो अधिवक्ता समाज उत्तर प्रदेश सरकार के ताबूत में कील ठोंकने का कार्य भी करेगा अधिवक्ताओं के हित के लिए सदैव खडा रहूंगा। युवा कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डाक्टर विभ्रांत चंद्र कौशिक ने कहा कि अधिवक्ता समाज गरीब तबकों की आवाज़ बन कर सर्वोच्च न्यायालय तक उठाता है और उन्हें न्याय दिलाता है। क्षेत्रीय विधायक अरिमर्दन आजाद उर्फ पप्पू आजाद ने अधिवक्ता भवन बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ टुनटुन उपाध्याय, पूर्व विधायक रामजग राम, तहसील दार अनिल कुमार पाठक, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सोनू सिंह, टाउन एरिया चेयरमैन विजय कुमार सोनकर, पूर्व अध्यक्ष रामसेवक यादव एडवोकेट, श्री राम यादव, हामिद अली एडवोकेट, चुने गए अध्यक्ष आत्मा राम एडवोकेट, महामंत्री लल्ले मिश्र एडवोकेट, संतोष राय, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, बुद्धि राम, हरि यादव, शोभनाथ, मंतराम, दी बार एसोशिएसन के अध्यक्ष अशोक अष्ठाना, नागेंद्र सिंह एडवोकेट धर्मेंद्र पाठक, धर्मदेव सिंह, राजनाथ यादव एडवोकेट और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। गायक अंसार अहमद ने अपने गायन से सभी का दिल जीता। अंत में सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments