Saturday, September 14, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़तहसील बार एसोशिएसन के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित

तहसील बार एसोशिएसन के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित

लालगंज (आजमगढ) – तहसील लालगंज में तहसील बार एसोशिएसन की चुनाव प्रक्रिया 12 सितम्बर को नामांकन के साथ प्रारम्भ हुई थी। अध्यक्ष पद पर श्री आत्मा राम, एडवोकेट द्वारा मात्र नामांकन किए जाने के फलस्वरूप उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर श्री हरि यादव, एडवोकेट और उपाध्यक्ष पद पर श्री शोभनाथ, एडवोकेट तथा जितेंद्र सिंह एडवोकेट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार महामंत्री पद पर श्री लल्ले मिश्र एडवोकेट और लालबहादुर यादव एडवोकेट ने नामांकन किया था किंतु बाद में 18 सितम्बर को लाल बहादुर यादव एडवोकेट द्वारा नाम वापस लिए जाने के कारण श्री लल्ले मिश्र एडवोकेट को निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर श्री राम विजय सिंह एडवोकेट, आडिटर पद पर संदीप सिह एडवोकेट, सह मंत्री प्रशासन अभय कुमार चौहान एडवोकेट, सहमंत्री पुस्तकालय बुद्धि राम एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। सदस्य कार्यकारिणी में अरूण कुमार सरोज एडवोकेट, रवींद्र मौर्य एडवोकेट, ईरशाद अंसारी एडवोकेट, बसंत लाल यादव एडवोकेट, फिरतू राम व मंतराज तथा राजबहादुर एडवोकेट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। ऐल्डर कमेटी के चेयरमैन तथा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री धर्म देव सिंह ने सभी निर्वाचित घोषित पदाधिकारीयोंको बधाई दी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments