लालगंज (आजमगढ) 8जनवरी-आज तहसील लालगंज के प्रांगण में असहायो, गरीबो, विकलांगो, विधवाओ और अन्य जरुरतमंदो को कंबल वितरित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार लालगंज श्री अनिल कुमार पाठक ने तहसील के विभिन्न भागों से आए असहायो, गरीबों, विकलांगो, विधवाओ और अन्य जरुरतमंदो को कंबल वितरित करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों को इस कड़ाके की ठंडक मे कंबल वितरित करना एक अत्यंत ही पुनीत और मानवीय कार्य है ठंड से लोगों की हो रही मौत से बचाव के लिए तहसील प्रशासन द्वारा 700 कंबल तहसील के विभिन्न भागों से आए असहायो और जरुरतमंदो को कंबल वितरित किया गया। आगे मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्य के लिए स्वयम् सेवी संस्थाओंऔर संगठनो को भी आगे आना चाहिए जरुरतमंदो को कंबल देकर ठंड से बचाया जा सकता है। समारोह में मुख्य रुप से नायब तहसीलदार लालगंज श्री अरुण कुमार यादव, लालजी लेखपाल, अजीत सिंह, किशोर कुमार, पंकज सिह तथा समाज सेवी और पत्रकार श्री श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।
श्री श्रवण कुमार पत्रकार News 51.in
तहसील प्रशासन ने असहाय गरीबों को कंबल वितरित किया
RELATED ARTICLES