लालगंज (आजमगढ) -1 अप्रैल -आज तहसील बार एसोशिएसन, लालगंज ने तहसील बार एसोशिएसन बूढनपुर के प्रस्ताव दिनांक 24-6-2021 के सम्बन्ध में अध्यक्ष श्री आत्मा राम एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई जिसमें विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से बार एसोशिएसन बूढनपुर के प्रस्ताव दिनांक 24-6-2021का समर्थन किया गया है जिसमें तहसीलदार बूढनपुर शक्ति प्रताप सिंह के स्थानान्तरण के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है, का विधिवत समर्थन करते हुए एक दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया।
तहसीलदार बूढनपुर के स्थानान्तरण के विरोध में बूढनपुर तहसील बार एसोशिएसन का लालगंज बार एसोशिएसन ने प्रस्ताव पारित कर दिया समर्थन
RELATED ARTICLES