Sunday, December 22, 2024
होमकलातब नदिया के पार ,जय संतोषी मां और हम आपके हैं कौन...

तब नदिया के पार ,जय संतोषी मां और हम आपके हैं कौन देखने गांव के लोग गाडिंयों और तांगो पर भर-भर कर आते थे ,ऐसा था क्रेज

हम आपको बताते हैं कि जब नदिया के पार और उसी समय जय संतोषी मां और 1975 मे शोले फिल्म रिलीज हुई थी तीनोफिल्मो का ऐसा क्रेज था कि लोग गांवों से बैलगाडी़ और जो भी सवारियां मिलती थीं उसमें गांवों से लोग भर-भर कर फिल्में देखने आते थे फिल्म को देखने का लोगों में गजब का उत्साह था ,लेकिन तब फिल्म की कमाई का कोई रिकार्ड नहीं था बस सिल्वर जुबली( 25 हफ्ते),गोल्डेन जुबली( 50 हफ्ते) और डाईमंड जुबली(75 हफ्ते) फिल्म की कामयाबी का पैमाना हुआ करती थीं। बाद में 194 में राज श्री प्रोडक्शन केबैनर तले पहली बार सूरज बाड़ताज्या के पहली बार डायरेक्शन में बनी फिल्म हम आपके हैं कौन फिल्म को टिकटों की बिक्री के आधार पर मालूम हुआ कि देश केथियेटरों में फिल्म को 7 करोड़39 लाख 62 हजार लोगों ने इस फिल्म को थियेटर में देखने वालों की संख्या थी उस हिसाब से फिल्म 70 करोड़ कमाने वाली वाली यह पहली फिल्म बनी थीयह फिल्म मुम्ब ई के लिबर्टी थियेटर में 125 हफ्ते चली थी । फिल्म ने उस समय विदेश में भी ओवर सीज कमाई 20 करोड़ रूपये की की थी ,1994 के समय में यह फिल्म 6 करोड़ 25 लाख में बनी थी फिल्म को रिलीज हुए 29 साल होगये,लेकिन उस फिल्म की कमाई का रिकार्ड आज तक नहीं टूटा।फिल्म की सफलता को देखते हुए तेलगू में भी डब करके प्रेमालय के नाम से इस फिल्म को बनाया गया वहां भी फिल्म ने आपनी सफलता के झंडे गाडे़ और फिल्म 200 दिन चली थी भारत में पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 68 लाख रूपये कमाये।20 हफ्ते में फिल्म ने 70 करोड़ कमा लिए थे और उस।समय तक यह 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी थी और तब से आजतक सबसे सफल फिल्मों में एक मानी जाती है इसका रिकार्ड न पठान और न ही बाहुबली ही तोड पाई है । सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments