लालगंज (आजमगढ) – 4 नवम्बर – डाक्टर्स वेलफेयर सोसायटी लालगंज के तत्वावधान में अभिनन्दन समारोह मातृछाया मैरिज हाल, मसीर पुर में आयोजित किया गया। समारोह में चार वरिष्ठ चिकित्सकों डा0 ए.पी.राय, डा0 सतीश कन्नौजिया, डा0 लाल मोहम्मद तथा डा0 ओ. पी. राय को माल्यार्पण और वस्त्र अंगम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आई. एम. ए. आजमगढ के अध्यक्ष डी. पी. राय ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लालगंज में डाक्टरों की ऐतिहासिक उपस्थिति देखकर मुझे अपार खुशी हुई है किसी भी अभियान में आई. एम. ए. द्वारा सदैव किया जाता है। टी. वी. एक खतरनाक बीमारी है क्यों कि यह शरीर के जिस हिस्से में होती है वह अंग बेहतर इलाज के अभाव में बेकार हो जाता है। लालगंज को टी. बी. मुक्त इलाका बनाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। लालगंज को टी. बी. मुक्त कराने में आई. एम. ए. अपना पूर्ण सहयोग देगा। टी. बी. का इलाज पूरी तरह से सम्भव है। सरकारी अस्पतालों और डाट्स सेन्टरों में इसका फ्री इलाज होता है अगर किसी की लापरवाही से टी. बी. फैलती है या मरीज ठीक से इलाज नहीं कराता है तो उसे आई. पी. सी. की धारा 269और 270 के तहत 6 महीने की सजा तथा ऐक्स डी. आर. टी. बी. फैलाने पर एक साल की सजा का प्रावधान है। विशिष्ट अतिथि आई. एम. ए. के सेक्रेटरी डा0मोहम्मद खालिद ने कहा कि मरीजों को सस्ता और बेहतर इलाज कराने से पुण्य मिलता है। अध्यक्षता कर रहे डा0 जावेद अख्तर ने कहा कि मरीज हम डाक्टरों को दूसरा गाड फादर मानता है हमें इसकी गरिमा बनाये रखना है तमाम मरीज आर्थिक कारणों से अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं उनको भी सही और सस्ते उपचार की आवश्यकता होती है। गरीबों की आंखों में देखकर रोग पहचानने वाला ही सफल और महत्वपूर्ण चिकित्सक होता है। इस अवसर पर महत्वपूर्ण रुप से डा0 मनोज कुमार, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 बी. बी. सिंह, डा0अनवर, डा0 पवन पाण्डेय, डा0 मुनव्वर, डा0 सुभाष गुप्ता, डा0 डी. एस. सिंह, डा0 सुरेंद्र गुप्ता, डा0 सतीश चंद्रा, डा0 राजवंत चौहान, डा0 अमीर हमजा, डा0 अनिल श्री वास्तव, डा0 अरविंद चौरसिया आदि उपस्थित रहे। समारोह का आरम्भ राष्ट्र गान से हुआ। पत्रकार —श्रवण कुमार, न्यूज 51