आजमगढ(26 नवम्बर) – आज कलेक्टरेट के सभागार में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया और इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा और अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि देश आजाद होने के बाद 26 नवम्बर 1950 को देश का संविधान लागू हुआ। जिसके अन्तर्गत देश की शासन व्यवस्था चलती है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे