पंजाब(जालंधर)- आज जालंधर मे एक प्राइवेट इंस्टीच्यूट मे पुलिस ने छापा मारा जहा पर पाच छात्रो के पास से AK 47 बरामद किया गया ।बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर की पुलिस को इस इंस्टीच्यूट के बारे मे गोपनीय जानकारी मिली थी ।जिस पर उन्होंने पंजाब पुलिस से संपर्क किया ।और सारी जानकारी लेने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस की कंबाइंड छापेमारी मे पांचो छात्रो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।ये सभी छात्र “अंसार गजवत तुल हिन्द संगठन “के सदस्य बताये जा रहे है । इन सभी के तार जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठनो से जुड़े है।इन सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ मे किसी बड़े खुलासे की सम्भावना है ।