अनन्त नाग(जम्मू-कश्मीर )- आपरेशन आल आउट के अन्तर्गत सेना को रात मे ही आतंकवादीयो के छिपे होने की सूचना मिल गई थी ।आज सुबह ही सेना ने आतंकवादीयो के छिपे स्थान को घेर लिया आतंकवादीयो को भनक लगते ही फायरिंग शुरू कर दी ।सेना के जवानो ने भी फायरिंग की जिससे एक लश्कर का आतंकी मारा गया ।शेष तीन आतंकवादी।भाग कर कही आसपास ही छिपे है ।सेना ने उस इलाके को घेर लिया है ।उन तीनो मे अशरफ मौलवी भी घिरा हुआ है ।समाचार लिखे जाने तक आतंकवादीयो की तलाश हो रही है । अनन्त नाग मे इन्टरनेट की सेवा बंद कर दी गई है ।
—-रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in