पांच राज्यों मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा की तारीखों का कल ऐलान कर दिया। जिसके अनुसार ये चुनाव 7 नवम्बर से 30 के अंदर कराये जायेंगे और 3 दिसम्बर को वोटों की मतगणना की जायेगी । मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को एक ही चरण में चुनाव कराये जाएंगे जबकि राजस्थान में भी 23 नवम्बर को एक ही चरण में चुनाव होंगे जबकि छत्तीसगढ में 7 और 17 नवम्बर को दो चरणों में मत डाले जाएंगे । तेलंगाना में 30 नवम्बर को एक ही चरण में मत डाले जायेंगे तथा मिजोरम में भी 7 नवम्बर को एक ही चरण में मत डाले जाएंगे इन पांचों राज्यों में लगभग 16 करोंड़ मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे ।राजस्थान की 200 सीटों की अधिसूचना 30 अक्टूबर को होगी ,6 नवम्बर तक पर्चा दाखिला 7नवम्बर से वापसी 9 नवम्बर तक होगी। कुल सवा 5 करोड़ मतदाता राजस्थान में हैं पांचो राज्यों में लगभग 60 लाख नये मतदाता हैं जो पहली बार वोट डालेंगे।मिजोरम की 40 सीटों के लिए अधिसूचना 13 नवम्बर को लागू होगी 20 अक्टूबर तक नामांकन ,23 अक्टूबर तक नाम वापसी होगी। पिछली बार मिजोनेशनल फ्रंट 26, जोराम पिपुल्स मूवमेंट ने 8 और कांग्रेस ने 5 सीट जीती थी । छत्तीसगढ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है पहले चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर को होगी, 20 अक्टूबर तक नामांकन ,23 अक्टूबर तक नाम वापसीहै इसी प्रकार दूसरे चरण की अधिसूचना 21 अक्टूबर को होगी, 30 अक्टूबर तक नामांकन, 2 नवम्बर तक नाम वापसी होनी है पिछले चुनाव में 68 सीट कांग्रेस ,15 सीट भाजपा को मिली थी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश की230 सीटों के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर कोलागू होगी, 30 तक नामांकन और 2 नवम्बर तक नाम वापसी होनी है। पिछले चुनाव में कांग्रेस को 114 और भाजपा को 109 सीटें मिली थीं ।तेलंगाना प्रदेश की 119 सीटों के लिए अधिसूचना 3 नवम्बर को लागू होगी। 10 नवम्बर तक नामांकन, 15 नवम्बर तक नाम वापसी होगी । पिछले विधानसभा चुनाव में बी.आर .एस. को 88 सीट, कांग्रेस को 19 सीट, एआईएम आई एम को 7 सीट , भाजपा को एक सीट मिली थी। सम्पादकीय- News51.in
चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा की तारीखों का ऐलान किया
RELATED ARTICLES