मुंबई के घाटकोपर इलाके मे एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया है यह विमान पूर्व मे उत्तर प्रदेश सरकार का था जिसे बाद मे बेच दिया गया था ।प्लेन किग एयर वी आइ यूपी जेड है ।पायलट की जान बच गई है ।दुर्घटना मे पाच लोगो की मौत हो गई है एक राहगीर भी मारा गया है दमकल की कयी गाड़ी भी मौके पर मौजूद है ।पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है ।जांच चल रही है ।