तहबरपुर (आजमगढ)-चरित्र हीनता के शक मे पति ने परिवार वालो के साथ मिलकर पत्नी की हत्या रस्सी से गला दबाकर कर दी ।पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है तथा मृतका की लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
बताया जाता है कि तहबरपुर पुर थाना क्षेत्र के इशरपार गांव मे राम आसरे यादव का अपनी पत्नी माधुरी (36)से नही पटती थी उसे शक था किउसकी पत्नी उसके मौसेरे भाई से प्रेम करती है ।पत्नी को भी पति पर जेठानी से नाजायज सम्बन्ध का शक था पति मुम्बई सेकमा कर लौटा था।माधुरी मंझरिया गाँव मे नेवासे पर रहती थी वहभीइसरपार आई थी ।रात मे सोते समय राम आसरे ने परिजनो के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर मारडाला।