न ई दिल्ली -बिहार सरकार ने चमकी बुखार पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है। जिसमें बिहार सरकार ने बिहार में बदहाल मेडिकल व्यवस्था को स्वीकार करते हुए कहा है कि 47 प्रतिशत डाक्टरों की और 71प्रतिशत नर्सों के पद खाली हैं, की कमी को लेकर अपना रोना रोया है ।जिसपर सहयोगी बीजेपी और आरजेडी ने कहा है कि इसके लिए जेडीयू ही जिम्मेदार है क्योंकि पिछले 8-9 वर्षों से बिहार में नीतिश कुमार की ही सरकार है। आज इसके विरोध में आज राबडी देवी के नेतृत्व में आरजेडी ने नितिश सरकार के खिलाफ रैली और धरना-प्रदर्शन किया और चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत का कारण नीतिश सरकार को माना है।