शाहजहांपुर – कुछ दिनो पूर्व एक युवती के साथ हुई गैंग रेप की घटना मे पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने की घटना से तथा घटना की लीपापोती मे जुटी पुलिसदवारा युवती और उसके परिवार वालो पर समझौता करने के लिए दबाव डालने से दहशत मे आई युवती ने आत्महत्या कर ली थी । इस प्रकरण को एस एस पी शाहजहांपुर ने गम्भीरता से लेते हुए अपराधीयो को बचाने के लिए समझौता करने के लिए युवती के परिवार वालो पर दबाव बनाने तथा आरोपियो के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के आरोप मे निलंबित कर दिया है तथा 166 अ के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज हुआ है।आरोपियो कीतलाश तेज कर दी गई है।अभी कुछ और पुलिस वालो पर भी गाज गिर सकती है।
—रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in