गाजियाबाद -थाने मे किसी पास पोर्ट के वेरिफिकेशन के लिए महिला पत्रकार आई थी ।पासपोर्ट का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद थाने के एक सिपाही ने उक्त महिला पत्रकार से कहा कि आप के पासपोर्ट का वेरिफिकेशन हो गया है इस बात पर एक बार गले लग जाइए ।उक्त सिपाही की अभद्रता का ट्यूटर पर शिकायत को एस एस पी ने गम्भीरता से लेते हुए उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया है ।