रानी की सराय (आजमगढ) 20 जुलाई – निजामाबाद थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित एक ढाबे पर पुलिस के वाहन 112 के तीन जवान खाने के साथ दारू पी रहे थे उधर से गुजर रहे आजमगढ पुलिस कप्तान अनुराग आर्य अपनी गाड़ी से गश्त कर रहे थे और ढाबे पर पुलिस गाड़ी 112 देखकर रूक गए और वहां पुलिस की गाड़ी के तीन जवानों को रंगेहाथ शराब पीते हुए पकड़ लिया। यह ढाबा निजामाबाद के फरिहा बाजार स्थित अमन ढाबा एण्ड रेस्टोरेन्ट पर रविवार की घटना का है जहाँ यूपी 112 के जवान गाड़ी खड़ी कर शराब का सेवन कर रहे थे। कुछ अन्य लोग भी शराब पी रहे थे। पुलिस कप्तान ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त ढाबे को सीज कर दिया और तीनों पुलिस के जवानों को मेडिकल चेक अप के लिए भेज दिया ।जहाँ तीनों यूपी 112 वाहन के जवानों के शराब सेवन की पुष्टि हो गई इसके बाद सोमवार देर शाम तक तीनों जवानों को निलम्बित कर दिया गया। और वहीं ढाबे को सीज कर उसके संचालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
एस. पी. आजमगढ ने ढाबे पर शराब पीते पुलिस की 112 वाहन के तीन पुलिस के जवानों को पकड़ा और तीनों का डाक्टरी मुवाइना के बाद किया निलम्बित
RELATED ARTICLES