आजमगढ -भीड़ भाड वाले आजमगढ के मुख्य चौराहे पर स्थित एक होटल से चार जोड़ी को आपत्तिजनक स्थिति मे होटल के कमरे से एन्टी स्क्वॉड की टीम ने पकड़ा है ।
इस सम्बंध मे अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) ने बताया कि पूरे जिले मे पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिलेभर एन्टी रोमियो अभियान तीन दिन के लिए विशेष तौर पर चलाया जा रहा है आज अभियान के आखिरी दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुख्य चौराहे के राजहंस होटल मे देह व्यापार का धन्धा चलता है । इस समय भी चल रहा है ।सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एन्टी रोमियो स्क्वॉड ने उक्त होटल पर छापा मारा ।छापामारी करते ही चौक पर अफरा-तफरी मच गई ।होटल के कमरो से चार जवान जोड़ी आपत्तिजनक स्थिति मे पाये गये ।गिरफ्तार किए गए लोग रानी की सराय थानान्तर्गत के ग्रामो और म ऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम के है उन्होंने बताया कि सभी के विरूद्ध सुसंगत धाराओ मे मुकदमा सीओ सिटी की तरफ से दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा ।