गोरखपुर (6जून)- गोरखपुर एसटीएफ के डीएसपी धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि अशरफ अम्बेडकर नगर के अलीगंज थाना क्षेत्र के मखदूमनगर का था और कुख्यात शार्प शूटर था और अम्बेडकर नगर के डान मुबारक खान का दाहिना हाथ था। उसके पास से. 32 बोर और 9 एम. एम की पिस्तौल और कुछ नगदी भी मिली है। शाही ने बताया कि रविवार की रात पीपी गंज -सरहरी मार्ग चिउटहा-सरहरी पुल पर बाईक सवार दो बदमाशों को रोकने की पुलिस ने कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की जिसमे एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। मारे गए बदमाश की शिनाख़्त अशरफ के रूप में हुई। अशरफ क ई हत्याओं में शामिल था और जाली मुद्रा की तस्करी भी करता था उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। परवेज ने 2018 में बसपा नेता जुगराम मेहदी की हत्या कर दी थी तभी उस पर ईनाम भी घोषित हुआ था। वह नेपाल से अपना काम करता था क ई रंगदारी में वसूली की थी। वह नेपाल से गोरखपुर किसी से मिलने आजही शाम को आया था और मारा गया।