Friday, November 8, 2024
होमआर्थिकउद्योग पति राहुल बजाज के बाद बायोकान की एम डी किरन मजूमदार...

उद्योग पति राहुल बजाज के बाद बायोकान की एम डी किरन मजूमदार शा ने भी ट्वीट कर सरकार की आलोचना की

न ई दिल्ली (2दिसम्बर)- पूर्व में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में प्रमुख उद्योग पति राहुल बजाज द्वारा सरकार के खिलाफ यह बयान देने के बाद कि सरकार अर्थ व्यवस्था पर लोग इस सरकार की आलोचना करने से घबराते हैं, बायोकान की एम डी किरन मजूमदार शा ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार अर्थ व्यवस्था पर अपनी आलोचना नहीं सुनना चाहती है आगे उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार खपत और विकास दर को पटरी पर लाने के लिए भारतीय उद्योग जगत से सम्पर्क साधेगी। सरकार अभी तक हम सभी से दूरी बनाये हुए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments