न ई दिल्ली (2दिसम्बर)- पूर्व में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में प्रमुख उद्योग पति राहुल बजाज द्वारा सरकार के खिलाफ यह बयान देने के बाद कि सरकार अर्थ व्यवस्था पर लोग इस सरकार की आलोचना करने से घबराते हैं, बायोकान की एम डी किरन मजूमदार शा ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार अर्थ व्यवस्था पर अपनी आलोचना नहीं सुनना चाहती है आगे उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार खपत और विकास दर को पटरी पर लाने के लिए भारतीय उद्योग जगत से सम्पर्क साधेगी। सरकार अभी तक हम सभी से दूरी बनाये हुए है।