Saturday, July 27, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष का चौतरफा हमला

उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष का चौतरफा हमला

सम्भल – दर असल पिछले कुछ दिनों से बदमाशों के बेखौफ आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष हमलावार हो गया है। हाल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हो गई है खासकर सम्भल और सोनभद्र की घटनाओं के बाद तो आज सपा के राम गोपाल यादव ने राज्य सभा में उत्तर प्रदेश की बढती घटनाओं को लेकर हल्ला बोलाऔर यूपी में सपा सडकों पर भी उतरी, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विट कर कहा है कि हमने चुनावों में जो बातें कही, सही साबित हो रही है। प्रशासन, मंत्री, प्रदेश मुखिया सब सो रहे हैं योगी राज में दिन दहाडे हत्याओं का दौर जारी। क्या ऐसे बनेगा अपराध मुक्त राज्य।

पहली घटना सोनभद्र की है जहाँ जमीनी विवाद को लेकर जमकर फायरिंग हुई जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें 27 लोगों के खिलाफ नामजद और 60 अझात के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराया गया है। दूसरा मामला सम्भल का है जहाँ चन्दौसी अदालत से पेशी के बाद मुरादाबाद कैदियों से भरी गाड़ी में 24 कैदी और 4 सिपाही बैठे थे, लौट रहे थे थाना बनियांठेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने गाड़ी पर घात लगाकर हमला बोल दिया कैदी धर्म पाल ने मिर्ची पाउडर सिपाहियों की आंखों में फेंका और बदमाशों ने सिपाही की रायफल छीनकर दो सिपाहियों को गोली मारकर अपने 3 कैदी साथियों धर्म पाल, कमल, शकील को लेकर फरार हो गए दोनों सिपाहियों की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना से पूरे पुलिस महकमें में हडकंप मचा हुआ है प्रशासन ने तीनों फरार बदमाशों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम रखा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments