उत्तर प्रदेश -उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा सभी जिलो के शेल्टर होम की जांच कर बारह घंटे मे मांगी गई रिपोर्ट पर सभी जिलो के शेल्टर होम की जांच की जा रही है ।इसी क्रम मे इलाहाबाद के आशा ज्योति केन्द्र से भागी लडकियो के प्रकरण मे महिला दरोगा और दस अन्य को लापरवाही के आरोप मे लाईन हाजिर कर दिया गया है ।