Friday, June 13, 2025
होमखेल जगतइंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा की जगह...

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा की जगह टेस्ट क्रिकेट केनए कप्तान बने शुभमन गिल, उपकप्तान रिषभ पंत बनाए गए, टीम का ऐलान करूण नायर भी टीम मेंआये

आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के नये कप्तान बने शुभमन गिल तथा उपकप्तान रिषभ पंत बनाए गए। पूरी टीम इस प्रकार है शुभमन गिल (कप्तान),रिषभ पंत (उपकप्तान और विकेट कीपर),करूण नायर, शार्दुल ठाकुर की पुनर्वापसी हुई है, इसके अलावा के.एल. राहुल, रवीन्द्र जडेजा,यशस्वी जायसवाल,प्रसिद्ध कृष्णा,कुलदीप यादव, बुमराह,अर्शदीप सिंह, सिराज अहमद, सांई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी,अभिमन्यु ईश्वर, आकाश दीप । इस 16 सदस्यीय टीम सरफराज खां और श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं चुना गया है और मोहम्मद शमी फिट न होने के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं इस पूरी टीम पर कोच गौतमगंभीरकी छाप नजर आती है शुभमन गिल को वही कप्तानबनाना चाहते थे वरना रिषभपंत इस आईपीएल में रन नहीं बना पाए, लेकिन उनका टेस्टरिकार्ड बहुत बढियां था, के. एल. राहुलहर दृष्टिकोण से कप्तानी के लिए बेहतर श्रेयस अय्यर को तो उन्होने ही चुनने योग्य नहीं समझा-सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments