आजमगढ -जिलाधिकारी महोदय ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियो का स्थानांतरण अपने आदेश के अन्तर्गत किया है
जिसमे अब तक उपजिलाधिकारी सदर,श्रीप्रकाश चंद्र को उपजिलाधिकारी,लालगंज बनाया गया है ।और उपजिलाधिकारी, लालगंज ,श्रीअरूणकुमार सिंह को उपजिलाधिकारी सदर बनाया गया है तहसीलदार लालगंज, श्रीकृष्णानन्द तिवारी को प्रमोशन के उपरान्त उपजिलाधिकारी मार्टिन गंज बनाया गया है ।इसी प्रकार प्रमोशन के पश्चात तहसीलदार श्री जंगबहादुर यादव को अतिरिक्त अधिकारी ,प्रथम बनाया गया है ।मार्टिन गंज के तहसीलदार श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी को तहसीलदार, मेहनगर और मेहनगर के तहसीलदार श्री के0राय को मार्टिन गंज का तहसीलदार बनाया गया है श्री मती श्याम लता आनन्द को अतिरिक्त अधिकारी द्वितीयबनायागया है।