जीयनपुर( आजमगढ)-10 मार्च- आजमगढ के जीयनपुर थानान्तर्गत जमसर गांव स्थित रायल स्टार फेमिली रेस्टोरेंट ढाबे पर पहुंचे प्रेमी जोडे़ ने पहले खाना का आर्डर दिया । जीयनपुर थाना क्षेत्र के ही जम्मनपुर लाटघाटगांव 22 वर्षीय विशाल का रौनापार थानान्तर्गत गांव के ही हम उम्र संजू पटेल से प्यार हो गया था। दोनों बीएड की पढाई भी कर रहे थे। आज दोनों जमसर गांव स्थित रायल स्टार फेमिली रेस्टोरेंट पहुंचे और खाने का आर्डर दिया और एक कमरा बुक करा कर कमरे में चले गये।थोडी़ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई जबतक लोग कुछ समझ पाते दूसरी गोली चलने की आवाज आई।लोग भागकर कमरे में पहुंचे तो बाथरूम के पास विशाल लहूलुहान मृत पडा़ था जबकि संजू की सांसे चल रही थी। सूचना मिलते ही जीयनपुर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे, साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया भी मौके पर पहुंच गये और जहां संजू को अस्पताल भेजा गया औरदोनो के मोबाईल से सम्पर्क कर परिवार वालों को बुलवा कर युवक के परिवार वालों और होटल संचालक को हिरासत में ले लिया गया।मामले की जांच जारी है ।मृतक की लाश पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।